अपराध नियंत्रण को लेकर सरायकेला में क्राइम मीटिंग, एसपी ने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
खरसावां जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में एसपी मुकेश कुमार लुनायत की अध्यक्षता में क्राइम मिटिंग का आयोजन किया गया. क्राईम मिटिंग में एसपी ने थानावार दर्ज लंबित मामलों के साथ अपराधियों की जानकारी हासिल करते हुए लंबित मामलों का उदभेदन करने, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चीत करने का निर्देश दिया. इस दौरान मार्च माह में हुए अपराध की विस्तृत समीक्षा करते हुए के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. मार्च माह में निष्पादित कांडो, यूडी कांडो की थानावार समीक्षा करते हुए अप्रैल माह में अधिकाधिक निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया. एसपी ने कहा कि इमरजेंसी रिस्पाॅन्स सपोर्ट सिस्टम डायल 112 में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कारवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी 15 मिनट के अंदर रिस्पांड करें. साइबर अपराध को रोकने हेतु लोगों को जागरूक करें. लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन के लिए कार्य योजना तैयार कर लंबित की केसों की संख्या में कमी लाने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि थाना प्रभारी अपने- अपने क्षेत्र में समय- समय पर एंटी क्राईम चेकिंग अभियान चलाएं. मौके पर एसडीपीओ सरायकेला समीर सवैंया, चांडिल एसडीपीओ अरविंद बिन्हा, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप उरांव समेत सभी थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक प्रभारी उपस्थित थे.