बीसीसीएल सीएमडी के रवैए से नाराज हुई राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा,करेंगे शॉकॉज
धनबाद। ,बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता और तमाम वरीय अधिकारियों से बेहद नाराज हैं।आशा लकड़ा बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में अधिकारियों के साथ एसटी एससी की समस्याओं की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे।लेकिन एक डीपी को छोड़कर सीएमडी समेत अन्य अधिकारी समीक्षा बैठक से नदारद थे।जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की ।साथ ही शॉ कॉज करने की बात कही है।
एसटी एससी इंप्लाइ एसोसिएशन और बीसीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक रखा गया था।सीएमडी समीरन दत्ता समेत सभी हायर अथॉरिटी के संग मीटिंग रखी थी।आयोग जब आती है तो आदिवासी समाज के हित और संरक्षण के लिए या उनके मामलों को सुनती हैं।एसटी एससी एसोसिएशन के साथ बैठने पर कई विषय छन कर सामने आए। बीसीसीएल में जमीन , अनुकंपा,ग्रेजुएटी समेत अलग अलग कई तरह की समस्याएं सामने आई है।
इन सभी विषयों को लेकर आदिवासी समाज की बात करने के लिए आयोग पहुंचीं हैं।लेकिन बीसीसीएल की सीनियर अथॉरिटी येन केन प्रकारेण आयोग को लहजा और तबज्जों ना देकर बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता आयोग को बिना बताए यहां से बाहर चले गए हैं।सीएमडी को शॉ कॉज करने की बात आयशा लकड़ा ने कही है।कोल इंडिया के सचिव और चेयरमैन को शॉ कॉज की कॉपी दी जाएगी।उन्हें बताना पड़ेगा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। उन्होंने कहा कि सीएमडी तो नहीं लेकिन आए लेकिन उनके एक डीपी को छोड़कर शेष अन्य डीपी कोई भी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।बीसीसीएल आदिवासी समाज का हित नहीं चाहते हैं,इसका परिणाम आज दिखाई दिया है।
उन्होंने कहा कि आयोग पूर्व में ही बैठक के लिए लेटर दिया था।बीसीसीएल की स्वीकृति के बाद समीक्षा बैठक रखी गई थी।लेकिन फिर भी भाग जाते हैं।यह बेहद ही दुखद है।एसटी एससी के साथ यह धोखा हुआ है।आयोग छोड़ेगी नहीं आयोग अपना कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि आयोग फिर से बीसीसीएल पहुंचेगी और सभी मामलों की समीक्षा अधिकारियों के साथ करेगी।