नगर जनसंवाद के तहत मोहल्ला सभा का आयोजन सम्पन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
नगर परिषद तेघड़ा अंतर्गत विभिन्न वार्डों के चिन्हित क्षेत्र में 15 अप्रैल से 15 जून तक नगर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा जिससे नागरिक सुविधाओं व समस्याओं को लेकर चर्चा होगी। और मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं को लेकर योजनाएं तैयार होगी। इसी के आलोक में मंगलवार को तेघड़ा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या एक महादलित पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र में जन संवाद सह मोहल्ला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद इंद्रपुरी देवी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार , डीसीएलआर चंदन कुमार,नगर कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल, मुख्य पार्षद सोनाली भारती की मौजूदगी में वार्ड के सैकड़ो लाभार्थी उपस्थित होकर वार्ड कि सार्वजनिक और व्यक्तिगत समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। पदाधिकारीयों ने नागरिकों की मूलभूत सुविधाओ व सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी दी ।लाभार्थियों ने अपने जरूरत के हिसाब से आवेदन भी दिया। समस्याओं को सुनते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मोहल्ला संवाद के माध्यम से स्वास्थ्य ,शिक्षा, राशन कार्ड ,विधवा पेंशन , मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, आवास योजना शौचालय निर्माण, छात्रवृत्ति योजना ,आयुष्मान भारत योजना, दिव्यांग पेंशन , सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि सुधार एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को सुनिश्चित करवाया जाएगा। शिविर के माध्यम से कई लाभुकों को ऑन द स्पॉट तीन लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाया गया वहीं दिव्यांग जनों को यूडी आईडी कार्ड भी मुहैय्या कराया गया। मोहल्ला में मुख्य रूप से योजना से वंचित व्यक्तियों ने आवास निर्माण, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड,एवं नल जल योजना के कनेक्शन के अलावे अन्य योजनाओं से संबंधित दर्जनों आवेदन दिए गए।