विभिन्न विधाओं के कलाकारों के लिए योजना तैयार कर रही है सरकार :श्याम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय बीहट के प्रांगण में बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी और भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौनी अनुरंजन कुमार,
एनटीपीसी मानव संसाधन अधिकारी के एन मिश्रा,आकाश गंगा रंग चौपाल के सचिव गणेश गौरव,बाल रंगमंच के कार्यशाला निर्देशक ऋषिकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तीस दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला की शुरुआत की।बरौनी बीडीओ श्री कुमार ने कहा रंगमंच जीवन को एक नई दिशा देने का काम करता है हमें संवेदनशील रखता है।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने बताया कि सरकार विभिन्न विधा के कलाकारों के लिए योजना तैयार कर रही है।
जिसमें युवा कलाकारों के लिए स्कॉलरशिप,लोक कलाकारों के पेंशन व अन्य योजना से कलाकारों के संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल से लेकर 12 मई तक आयोजित नाट्य कार्यशाला में 25 कलाकारों को नाटक के विभिन्न विधाओं से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिसमें अभिनय,शारीरिक गतिविधि व खेल खेल में सीखने की रुचि को बढ़ाया जाएगा।
मास्टर क्लास में जिले के प्रसिद्ध साहित्यकार,रंग निर्देशक,लेखक,चित्रकार अपने अनुभव साझा करेंगे।
प्रशिक्षण लेने वाले कलाकार नाट्य कार्यशाला के अंत में नाटक की प्रस्तुति भी करेंगे।मौके पर राज लक्ष्मी, ऋषि कुमार,पूर्णिमा,आंचल,राजेश,रिया,आकाश, कुणाल,साक्षी,सुजीत,रोहित व अन्य प्रशिक्षण पाने वाले कलाकार मौजूद थे।