सांसद ने आईंसीसी यूनिट को एचसीएल का नंबर 1 यूनिट बनाने के लिए सीएमडी संग की
गंभीर और विस्तृत चर्चा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मऊभंडार स्थित डायरेक्टर बंगलो में सांसद ने राखा, केंदाडीह एवं चापड़ी माइंस से अविलंब उत्पादन चालू करने को कहा l इसके साथ ही राज्य सरकार से खनन पट्टा लेकर किशनगढ़िया , धोबनी एवं पाथरगोड़ा कॉपर माइंस को भी चालू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।
घाटशिला क्षेत्र में रोजगार के अवसर का सृजन करने और ताम्रनगरी मुसाबनी, राखा एवं मऊभंडार के खोए हुए रौनक को लौटाने के लिए आईसीसी स्मेलटर प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिहाज़ से इस प्लांट का री- मॉडलिंग करने की सांसद द्वारा दिए गए सुझाव पर सीएमडी ने सहमति जताया l सांसद ने कहा कि एचसीएल मैनेजमेंट ऐसा करे तो आईसीसी मऊभंडार प्लांट एचसीएल का नंबर – 1 यूनिट साबित होगा l इसके लिए एच सी एल मैनेजमेंट को यथाशीघ्र डीपीआर ( ब्लूप्रिंट ) तैयार करवाने की आवश्यकता है l
इसके अलावे सांसद विद्युत महतो ने सीएमडी से कहा कि
राज्य सरकार से खनन पट्टा प्राप्त कर किशनगढ़िया , धोबनी एवं पथारगोड़ा कॉपर माइंस में उत्पादन चालू करें l
सांसद ने माइंस को चालू करने के दरम्यान ही आईसीसी मऊभंडार प्लांट की क्षमता बढ़ाने एवं नवीनीकरण कार्य की दिशा में कदम उठाने की सलाह भी सीएमडी को दिया l
नवनियुक्त सीएमडी और सांसद विद्युत वरण महतो के बीच हुए इस महत्वपूर्ण चर्चा से मऊभंडार स्थित स्मेलटर प्लांट, राखा चापड़ी एवं अन्य माइंस को चालू करने की एक सार्थक पहल शुरू होने की उम्मीद जगी है l
सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि मैनेजमेंट ससमय उपरोक्त दिशा में कदम उठाये तो रोजगार सृजन के साथ- साथ आसपास रहने वालों की आर्थिक दशा में बड़ा सुधार होगा l
इस बैठक में सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, हराधन सिंह के अलावा एचसीएल/आईसीसी
के कई सारे पदाधिकारी मौजूद थे l