नदियों को दोनों छोर पर बिजली का हाई टेंशन पोल गड़वाकर गांव के लोगो और जानवरों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
चतरा जिले के टंडवा में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना में नौकरी का झांसा देकर सरादु वन भूमि पर हाई टेंशन पोल गड़वाने के बाद अब कोयद और सरादु गांव के नदियो के दोनों छोर पर जानलेवा हाई टेंशन पोल गड़वाकर गांव के लोगों और जानवरों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप ग्रामीणों ने आम्रपाली में वर्षों से जमे जीएम पर लगाया है। ग्रामीणों ने कहा वर्षों से जमे जीएम पर कई प्रकार से विभागीय जांच का लिखित शिकायत के जांच होने बाद भी फर्जीवाडा करना से बाज नहीं आ रहे हैं। सरादु के समाजसेवी सुबोध सिंह बिजय सिंह रामाधार सिंह बिषेक कुमार ने कहा इस तरह से कुकृत कर के गांव के लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करके वाले आम्रपाली प्रबंधन और कंपनी सहित दलालो को कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा। नदियों के अतिक्रमण कर के दोनों छोर पर लोहे का हाई टेंशन पोल लगाने से गांव के लोगों ने भारी आक्रोश है। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलते ही पोल लगाने वाले कंपनी और दलाल मौके पर फरार हो गया। इसके बाद आक्रोश ग्रामीणों ने पोल को जप्त किया है। ग्रामीणों ने बताया आम्रपाली प्रबंधन और कंपनी दलालो द्वारा चोरी चुपके से नौकरी का झांसा देकर सरादु वन भूमि में हाई टेंशन पोल लगाया गया। जिसका भनक लगते ग्रामीणों ने विरोध करने के बाद वन विभाग आम्रपाली के अधिकारी ओर कंपनी पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद भी वर्षों से जमे आम्रपाली के जीएम और कंपनी चोरी चुपके से पोल लगाने से बाज नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने चतरा उपायुक्त से इस तरह से जालसाजी फर्जीवादा वाले करने वाले अधिकारी और कंपनी पर कार्रवाई की मांग किया है।