मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक और बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. आगरा से नोएडा आ रही टेम्पो ट्रैवलर का मथुरा के नौहझील इलाके में एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे मं 17 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर को नींद आई गई थी. इस वजह से टेम्पो ट्रैवलर डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गए. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि सभी लोग नोएडा में एक दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.हादसा बुधवार सुबह तकरीबन 4:15 बजे के आसपास हुआ. डीएन ट्रेवल्स की टेम्पो ट्रैवलर लखनऊ से आगरा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते नोएडा जा रहा था. थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 67 (बाजना कट) के समीप चालक को झपकी आने के गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई. डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.हादसे में बस में सवार करीब 17 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद बस से चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों की रखवाली कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद एक्सप्रेसवे पर पहुंची पुलिस व एक्सप्रेसवे कर्मियों ने घायलों को भास्कर अस्पताल मथुरा व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.