अरवल में आसमानी कहर: वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, बेटी की इसी महीने थी शादी
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
प्रकृति ने बरपाया आसमानी कहर। वज्रपात से माता-पिता सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत। घटना कल रात अरवल जिला के वंशी प्रखंड के शादीपुर गांव में हुई। लगातार हो रही बारिश से बचने के लिए गांव के अवधेश यादव अपनी पत्नी राधिका और 21 वर्षीय बेटी रिंकू के साथ खेत में लगे गेहूँ के बोझा को खलियान में सुरक्षित रख रहे थे कि अचानक बारिश और तेज हो गई।
तेज बारिश से बचने के लिए तीनों पास के ही एक पेंड़ के नीचे छुप गए। अचानक पेंड़ पर बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए।
गौरतलब है कि बेटी रिंकू की इसी महीने शादी होनी थी। 19 अप्रैल को तिलक और 25 अप्रैल को शादी थी। परिवार में अब सिर्फ तीन बच्ची रह गई है। जिला प्रशासन के द्वारा परिवार को चार लाख मुआवजा देने की घोषणा कर चुकी है।