जल सहिया व मुखिया की हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक
कुंडहित/जामताड़ा: मंगलवार को प्रखंड सभागार कुंडहित में मुखिया एवं जल सहियाओं का साप्ताहिक प्रगति समीक्षा बैठक किया गया। जिसमें प्रखंड समन्वयक एवं स्वच्छता ग्राही द्वारा पूर्व का एसबीएम एवं एनबीए शौचालय का एमआईएस सुची का नाम मिलान किया किया गया तथा हो रहे शौचालय निर्माण का प्रगति , यूसी जमा करने हेतु समीक्षा किया गया। बाद में विधान सभा चुनाव 2019 की जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रखंड के कर्मचारी भी मौजूद रहे।