बागडेहरी/जामताड़ा: आगामी 20 दिसंबर को नाला विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सीआरपीएफ के जवानों के आवासन हेतु बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था को पूर्ण रूप से तंदुरुस्त करने के लिए प्रशासन की काफी रेस देखी जा रही है। वही उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बागडेहरी में सीआरपीएफ जवानों के आवासन हेतु बिजली ,पानी ,शौचालय का पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया ।इस दौरान बागडेहरी विद्यालय में बन रहे 6 यूनिट शौचालय का भी पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। मौके पर वरीय चुनाव पदाधिकारी रामवृक्ष महतो, कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज, बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा मौजूद थे।