JAMSHEDPUR : ट्रैफिक चेकिंग के दौरान गर्भवती महिला से बदसलूकी व धक्का-मुक्की का मामला आया प्रकाश में लोगों ने काटा बवाल.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड के समीप ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक गर्भवती महिला से बदसलूकी और धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। यह घटना संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां ट्रैफिक पुलिस पर महिला के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप लगा है।
घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज़ लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया। इसके कारण गोलचक्कर के पास लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। करीब आधे घंटे तक यह स्थिति बनी रही।
सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई और लोगों ने जाम हटाया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर पुलिस की कार्रवाई अब आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। लोगों ने मांग की कि पुलिस को अपनी कार्यशैली में संवेदनशीलता और संयम बरतने की आवश्यकता है।