मुंड़ाबेड़िया चेक नाका का थाना प्रभारी ने लिया जायजा
बागडेहरी/जाभताड़ा: बागडेहरी थाना अंतर्गत पश्चिम बंगाल सीमा से सटे मुड़ाबेड़िया चेक नाका पर विधानसभा चुनाव को लेकर निरंतर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान हेलमेट, डिक्की ,ड्राइविंग लाइसेंस ,सीट बेल्ट, वाहनों से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है। कागजात सही पाए जाने पर वाहन को छोड़ दिया जा रहा है।वहीं मंगलवार को भी बागडेहरी के थाना प्रभारी भास्कर झा चेक नाका जाकर जायजा लिया। मौके पर झा ने कहा जामताड़ा एसपी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर निरंतर बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाई जा रही है ।इससे सीमा पर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो। कहा कि प्रशासन शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध खड़ी है। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी वकील मरांडी,एएसआई,सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद थे।