जमशेदपुर में मंगला पूजा की धूम, भक्त अंगारों पर चलकर माँ मंगला से सुख-शांति की करते हैं कामना
जमशेदपुर मे आस्था का अनोखा दृश्य देखने को मिला जंहा शहर मे मंगला पूजा की धूम देखते ही बन रही है, मंगला पूजा सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याए इसे करती है, सुहाग की रक्षा और परिवार मे सुख शांति समृद्धि की कामना को लेकर इस पूजा को पुरे विधि विधान से किया जाता है, जिसको लेकर नदी से पूजा की शुरुआत की जाती है, वर्तधारी नदी से कलश मे जल लेकर घर पहुँचते है, उसके बाद दो दिनों तक माँ मंगला की पूजा की जाती है, लोगों की माने तो यह पूजा आदि काल से किया जा रहा है, ज़ब इलाके मे सूखा महमारी जैसी बीमारियां हुआ करती थी, तब उन बीमारियों से निजात पाने के लिए माँ मंगला की पूजा शुरू की गईं, यह भी मान्यता है कि माँ मंगला की पूजा से सूखा महामारी जैसी समस्या से निजात मिल जाया करता था, तब से ही माँ मंगला की पूजा पुरे विधि विधान से किया जाता है, माँ मंगला के पूजा से देश और परिवार मे सुख शांति और समृद्धि आती है, जिसको लेकर माँ मंगला की पूजा की जाती हैं, पूजा के दौरान माँ को प्रशन्न करने के लिए भक्त जलते हुए अंगारे पर चलते है, भक्त ज़ब इस जलते हुए अंगारे पर चलते है तो उनके पैर मे छाले तक नहीं पड़ता है, भक्ति मे शक्ति है इसी से साफ जाहिर होता है, वंही शहर मे धूम धाम से मंगला पूजा किया जा रहा है।