लखीयाबाद के ग्रामीणों को जलमीनार का अभी तक नही मिला पानी
कुंडहित/जामताड़ा: लोगों को स्वच्छ पानी मिले,इसके लिए महत्वाकांक्षी योजना गांव गांव में सोलर युक्त जल मीनार का निर्माण किया जा रहा है।इसी के तहत नगरी पंचायत के लखीयाबाद गांव में 14 वें वित्त आयोग से 3 लाख 81 हजार रूपये की लागत से सोलर युक्त जल मीनार का निर्माण कराया जा रहा था। पर आज तक इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया ।ग्रामीण अहिरद मंडल, पंखी मंडल आदि ने कहा कि लगभग 2 महीना पूर्व जल मीनार का निर्माण किया गया था ।इसी बीच असामाजिक तत्वों द्वारा जल मीनार का मोटर चोरी कर लिया गया ।जिसके बाद जल मीनार का कार्य ठप पड़ा है। मंगलवार को कुछ काम जल मीनार की कराए जाने की बात सामने आई है।कहा जल मीनार बन जाता तो ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिलता। इससे लोग दूषित पानी पीने से होने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारी से बच सकते।पर ऐसा अभी तक नही हो सका।
क्या कहते हैं पंचायत सचिव
जल मीनार का निर्माण लोहरदगा के बाबा ट्रेड कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। चोरी के विरुद्ध थाना में शिकायत किया है या नहीं हमें कोई जानकारी नही है।जल मिनार का निर्माण 3 लाख 81 हजार रूपये की लागत से कराया जा रहा है ।जिसमें 60 हजार रूपया 5 साल के लिए मेंटेनेंस का खर्च है।
रविंद्र सिंह, पंचायत सचिव ,नगरी पंचायत।