प्रेम प्रसंग में युवक की नृशंस हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लड़की के घर पर जलाया
सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मबना रसलपुर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राम भजन कुमार के रूप में हुई है, जो गांव में ही कोचिंग चलाता था। बताया जा रहा है कि राम भजन का एक लड़की से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर लड़की के परिजनों ने दो दिन पहले उसे जबरन अगवा कर लिया।
अगवा करने के बाद युवक को बेरहमी से प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि उसकी हत्या से पहले उसके नाखून उखाड़े गए और उसे इलेक्ट्रिक करंट देकर तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार दिया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और मृतक के शव को आरोपियों के घर के सामने रखकर वहीं जला दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती भी की है।