वक्फ बोर्ड अधिनियम संशोधन के खिलाफ जामताड़ा में मुस्लिम मंच की जन आक्रोश रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन
वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के विरोध में मुस्लिम मंच द्वारा जामताड़ा नगर में एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। आक्रोश रैली गाँधी मैदान से निकली जो बाजार भ्रमण करते हुवे सुभाष चौक, गाँधी चौक के बाद अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना स्थल पहुँचे और रैली सभा में तब्दील हो गई। रैली और सभा के दौरान केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। जनसभा के बाद मंच के प्रतिनिधि मंडल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा है। वहीं वक्ता ने बताया कि जिस प्रकार से मोदी सरकार ने पिछले दिनों रातों रात वक़्फ़ बोर्ड अधिनियम में संशोधन कर बिल पास कर दिया ये तानाशाही है। अधिनियम लागू करने के पूर्व केंद्र सरकार को हमलोगों के सांसदों से बात करनी चाहिए थी। सरकार से हमारी मांग है बिल को अभिलंब वापस ले अन्यथा हमलोग सड़क से सदन तक विरोध करेंगे। वहीं मंच से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।