रामनवमी जुलूस को लेकर सक्रिय हुए बागबेड़ा थानाप्रभारी, शांति व्यवस्था के लिए अखाड़ा समितियों से कर रहे हैं मुलाकात
रामनवमी में निकलने वाले जुलूस को लेकर बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं।
श्री यादव ने एक अनोखा पहल करते हुए प्रत्येक अखाड़ा समितियों के सदस्यों से खुद जा कर मिल रहे हैं एवं जुलूस निकालने में होने वाले समस्या से अवगत हो रहे हैं, ताकि उन समस्याओं का निष्पादन हो सके और समिति के सदस्यों से अनुरोध कर रहे हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस को निकला जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकल सके, इसको लेकर क्षेत्र में नियमित रूप से फ्लैग मार्च भी निकला जा रहा है ताकि क्षेत्र में शांतिपूर्ण रामनवमी मनाया जा सके। वही थानाप्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने कहा की हम लोग सभी अखाड़ा समितियों के सदस्यों से मिल रहे हैं और उनके होने वाले समास्या से अवगत हो कर उसे हल करने का प्रयास किया जाएगा।
श्री यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की हुड़दंगियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन तत्पर रहेगा। कोई भी व्यक्ति शराब पीकर हुडदंग करते हुए यदि पकड़ा जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।