सेन्हा थाना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ व मारपीट, आरोपी तालीम अंसारी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती से छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल। आरोपी युवक की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले तालीम अंसारी के रूप में हुई है। युवती ने थाने में आवेदन देकर बताया जब वह सेन्हा चौक सम्मान लेने आई हुई थी तभी आरोपी युवक तालीम अंसारी द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई और गलत तरीके से उसके शरीर में हाथ फेरने लगा जिसका विरोध करने पर तालीम अंसारी द्वारा युवती के साथ मारपीट किया गया और जबरजस्ती करने का कोशिश किया गया जिसके बाद युवती बीच बचाव कर चिलाने लगी युवती की आवाज सुन अगल बगल के लोग आए और घटना की सूचना सेन्हा थाना को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और युवक युवती को अपने साथ थाने लेकर चली गई। वही युवती द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक तालीम अंसारी को जेल भेज दिया है।