भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने तेलंगाना और कर्नाटक सरकार पर वन भूमि को बर्बाद करने का आरोप लगाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना और कर्नाटक की कांग्रेस सरकारों पर वन्य भूमि को तबाह करने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस पर ध्यान देने की अनुरोध किया।
सूर्या ने लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए दावा किया कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने हैदराबाद में 400 एकड़ वन्य भूमि रियल इस्टेट माफिया को बेचने के लिए रातोंरात बुलडोजर और जेसीबी मशीनों से साफ कर दी जिस पर आईटी पार्क बनाने की योजना है।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इसी तरह कर्नाटक की कांग्रेस सरकार वायनाड से पूर्व सांसद और वर्तमान सांसद के इशारे पर बांदीपुर के जंगल को केरल से रात्रि यातायात के लिए खोलने पर विचार कर रही है और इस तरह बांदीपुर संवेदनशील पारिस्थितिकीय वन्य क्षेत्र को प्रभावित किया जा रहा है।’’
उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से इस मुद्दे पर संज्ञान लेने और वनों की कटाई रोकने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया।