उप विकास आयुक्त ने विभिन्न प्रखंडों में अबुआ आवास योजना, पीएम आवास आदि का भौतिक निरीक्षण किया
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री निरंजन कुमार ने जिले के नाला, जामताड़ा आदि प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों एवं ग्रामों में अबुआ आवास योजना, पीएम आवास प्लस सर्वे एवं पीएम जनमन के तहत पीवीटीजी परिवारों की स्वीकृति आदि कार्य के भौतिक निरीक्षण किया।
इस क्रम में उप विकास आयुक्त ने नाला एवं जामताड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के द्वारा बनाए जा रहे आवासों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवास निर्माण कार्य सतत अनुश्रवण करने एवं लाभुकों के तृतीय किस्त के जल्द से जल्द भुगतान हेतु निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर आवास निर्माण कार्य को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अबुआ आवास के तहत जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए लाभुकों को गृह प्रवेश कराएं। इसी क्रम में उन्होंने नाला प्रखंड के श्रीपुर पंचायत के लाभुक जगबंधु महतो एवं जामताड़ा प्रखंड के उदलबनी पंचायत अंतर्गत आसनचुआ के लाभुक मिरु देवी को अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया। इस दौरान लाभुक काफी खुश थे।
इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने पीएम आवास योजना के तहत आवास प्लस सर्वे कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को 31 मार्च तक सर्वे कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा पीएम जनमन योजन के तहत पीवीटीजी परिवारों की स्वीकृति को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया।
*_इस मौके पर_* संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री परवीन चौधरी, श्रीमती आकांक्षा कुमारी, सहायक अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।