राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल : ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर अनुमंडल सभागार चांडिल में गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. उक्त बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय ने की. बैठक में शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ धार्मिक पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकले एवं धर्म विरोधी गानों पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी. वहीं बैठक में शामिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि सभी अखाड़ा कमेटियों को अपने कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया है. बैठक के दौरान चांडिल पंचायत समिति रजिया सुल्तान ने चांडिल बाजार मुख्य मार्ग पर बहती नालियों को साफ- सफाई कराने की मांग की जिसपर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय ने संज्ञान लेते हुए पीएचईडी चांडिल को निर्देशित किया. बैठक में अनुपस्थित रहने पर बिजली विभाग के अभियंता को शो कॉज करने का निर्देश दिया. मौके पर जिप सदस्य सावित्री मार्डी, ज्योतिलाल मार्डी, पंचायत समिति सदस्य रजिया सुल्तान, अखाड़ा, सरहुल एवं ईदगाह कमेटियों के अलावे तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
विकास कुमार राय (एसडीओ- चांडिल)