✍निजाम खान
आज दिनांक 07 दिसम्बर 2019 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस प्रेक्षक श्री रमन सिंह सिकरवार (भा0पु0से0) एवं पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा श्री अंशुमन कुमार (भा0पु0से0) की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो इसके लिए पुलिस प्रेक्षक एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा ने डीएसपी, एसडीपीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ चर्चा की।
उनहोंने सभी थाना प्रभारियों से जिले के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी ली और सभी बूथों की सुरक्षा चाक.चौबंद करने समेत कई निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जामताड़ा एसडीपीओ नाला, जामताड़ा, साइबर डीएसपी, डीएसपी हेडक्र्वाटर सहित सभी थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे।