बस्तीवासियों को अतिक्रमणकारी बोलकर,
अपमानित करने के विरोध मे जेम्को चौक पर हेमंत सरकार का पुतला दहन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बस्ती वासीयों को अतिक्रमण कारी बोल के अपमानित कर रहे है ,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके मंत्री। — राकेश सिंह
भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला महामंत्री राकेश सिंह ने बयान जारी कर कहा
हेमंत सरकार और उनके मंत्रियों द्वारा बस्तीवासियों को अतिक्रमणकारी कहकर अपमानित करना कदापि उचित नहीं है। यदि वे इस समस्या का समाधान नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें अपमानजनक भाषा के प्रयोग करने का भी बिल्कुल अधिकार नहीं है। सरकार का कर्तव्य है कि वह जनता के हित में काम करे, न कि उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाए।
झारखंड मुक्ति मोर्चा,कांग्रेस तथा राजद के सरकार में सम्मिलित मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमशेदपुर की बस्तियों में लगभग 60 से 70 साल से रहते आ रहे , अपनी जीवन के मेहनत की कमाई से इन जमीनों को खरीद कर अपना आशियाना बनाए हुए,ये लोग अतिक्रमणकारी कैसे दिख रहे यह तो समझ से परे है….
माननीय विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास साहू जी ने जब विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया है, तो संबंधित विभाग को भी इसका स्पष्ट जवाब देना चाहिए। जबकि विधानसभा चुनाव से पहले जेएमएम और कांग्रेस के नेता, विशेष रूप से प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन जी की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन जी ने स्वयं बस्तीवासियों से सरकार बनने के बाद मालिकाना हक देने का वादा किया था। अब सरकार को अपने वादों को निभाकर जनता को उनका अधिकार देना चाहिए।। आज के पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व बर्मा माइंस मंडल अध्यक्ष श्री सुरज सिंह, राकेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव,शशि रंजन दयाल ,राकेश चौधरी,जोगिंदर सिंह सोनू,मोहन दास,छोटू पांडे,आंनद कुवर,मिलन कुमार, मनोज शर्मा, श्रीमती कैलाशपति मिश्रा,अष्टमी प्रमाणिक,शांति देवी, सीमा देवी, आशा प्रमाणिक,शोभा देवी, प्रीति देवी सहित तमाम सदस्य गण।