✍निजाम खान
विधानसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, जामताड़ा, श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) द्वारा आज दिनांक 07.12.2019 को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दिया गया।
आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के विभिन्न प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2019 के अधिघोषणा के अनुसार नाम वापसी के अंतिम तिथि (दिनांक 06.12.2019) के उपरांत जामताड़ा जिले के 08-नाला में कुल 16 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं जिसमें से 02 महिला अभ्यर्थी हैं तथा 09-जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 अभ्यर्थी चुुनाव मैदान में हैं जिसमें से 02 महिला भी शामिल हैं।
जिलें के कुल 698 मतदान केन्द्रों में दोनो विधानसभा क्षेत्रों के कुल 5 लाख 99 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें से 08-नाला विधानसभा में
पुरूष मतदाताओं की संख्या- 1 लाख 15 हजार 889
महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 7 हजार 224
ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 02
कुल मतदाताओं की संख्या-2 लाख 23 हजार 115
एवं
09- जामताड़ा विधानसभा में
पुरूष मतदाताओं की संख्या- 1 लाख 43 हजार 685
महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 298
ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 01
कुल मतदाताओं की संख्या-2 लाख 76 हजार 984 शामिल है।
अगर आयुवर्ग में मतदाताओं की संख्या की बात करें तो जामताड़ा जिला अन्र्तगत 18-19 आयुवर्ग में-17 हजार 487 मतदाता, 20-29 आयुवर्ग में 1 लाख 29 हजार 831 मतदाता, 30-39 आयुवर्ग में 1 लाख 30 हजार 331 मतदाता, 40-49 आयुवर्ग में 96 हजार 895 मतदाता, 50-59 आयुवर्ग में 67 हजार 305 मतदाता, 60-69 आयुवर्ग में 38160 मतदाता, 70-79 आयुवर्ग में 15 हजार 516 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
अपरिहार्य कारणों से जिले के 04 मतदान केन्द्रों (जिसमें 02 नाला एवं 02 जामताड़ा विधानसभा) का स्थल परिवर्तन किया गया है, साथ ही कुल 33 मतदान केन्द्रों (08-नाला के 16 एवं 09-जामताड़ा के 17) के नाम परिवर्तन किया गया है।
पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने हेतु कुल 09 टीमों का गठन किया गया है। जिसका लाभ दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता ले सकते हैं। जिसमें कुल 362 दिव्यांग मतदाता एवं 54, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 12 डी आवेदन के जरिये पोस्टल बैलेट के माध्यम से आपना मतदान करेंगें।
जामताड़ा जिले में शांतिपूर्वक एवं सही तरीके से मतदान हो सके इसके लिए मतदान कर्मियांे, पुलिसकर्मियों आदि को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु 10 चेकपोस्ट बनाये गये हैं एवं जिले के अन्दर और बाहर जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। 30 एसएसटी, 02 एफएसटी टीम गठित की गई है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में 02 प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सी-विजील एप के माध्यम से कुल 14 शिकायत सामने आया, जिसमें से 12 मामले का निष्पादन हो चुका है।
मीडिया/एमसीएमसी कोषांग में जिला स्तरीय विज्ञापन प्रमाणीकरण समिति का गठन किया गया है। वत्र्तमान में 05 टीवी के माध्यम से टीवी चैनलों साथ ही दैनिक समाचार पत्रों पर प्रचारित/प्रसारित होने वाले पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है।
मतदाता हेल्पलाईन नं0 1950 पर जिले कुल 2020 व्श्क्तियों के द्वारा सूचना प्राप्त की गई है जिसमें से 96 शिकायत किया गया था तथा सभी का निष्पादन किया जा चुका है। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, आईटीडीए निदेशक श्री नीतीश कुमार(भा.प्र.से.), अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बांके बिहारी सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन भदोलिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, सबंधित पदाधिकारी सहित विभिन्न प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।