मैं जनता का प्रत्याशी हूं, इस बार का चुनाव यहां की जनता लड़ रही है :- सरयू राय
पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के साथ झारखंड पान (तांती) समाज ने बैठक की तथा बिना शर्त सरयू राय को समर्थन देने की घोषणा की। सरयू राय ने आज पूर्वी विधानसभा के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं बुथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर प्रत्येक बुथ की समीक्षा की। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं जीत को लेकर आत्मविश्वास था। आज दिन भर सरयू राय ने विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से मुलाकत कर समर्थन देने को कहा। विदित है कि पूर्व में ही अनेकों समाज के प्रतिनिधि अपना समर्थन दे चुके हैं। इसमें प्रमुख रूप से मराठी खटीक समाज, झारखंड तंतुवास (तांती) सेवा संघ, झारखंड पान (तांती) समाज, सिख समाज, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति विकास संघ, ओबीसी समाज, विश्वकर्मा समाज, नाई संघ, रजक समाज, मुखी समाज, ब्रह्मर्षि समाज, भोजपुरिया समाज, यदुवंशी समाज, 86 बस्ती विकास समिति, बिरसा मुंडा बस्ती विकास समिति, क्षत्रिय समाज, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखंड मैथिली मंच, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, चन्द्रवंशी समाज, वैश्य समाज, डाॅक्टर एसोसिएशन क अलावे टेम्पो एसोसिएशन, मिनी बस एसोसिएशन, बस वेलफयेर एसोसिएशन इत्यादि से मुलाकात की। सभी ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है। सरयू राय ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया तथा कहा कि जैसे मां दुर्गा को महिषासुर से लड़ने के लिये सभी देवी-देवताओं ने जिस प्रकार अस्त्र-शस्त्र भेंट किये थे ठीक उसी प्रकार भ्रष्टाचार रूपी राक्षस रघुवर से लड़ने के लिये सभी समाज ने एक साथ खड़े होकर मुझे आर्शीवाद दिया है।
आज दोपहर में सरयू राय ने गोलमुरी चैक पर एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है उसका कर्ज मैं कैसा चुकाउंगा। सभा में उन्होंने लोगों से कहा कि मैं जनता का प्रत्याशी हूं, इस बार का चुनाव यहां की जनता लड़ रही है तो जीत के प्रति आश्वस्त हूं। उन्होंने कहा कि मैदान की लड़ाई तो यहां की जनता पहले ही जीत चुकी है बस 7 तारीख को सिलेंडर छाप पर बटन दबाकर इसे अंतिम रूप देगी। पूर्वी में कमल पूरी तरह से मुरझा चुका है और यह बात अब लोगों को समझ में आ चुकी है इसलिये वो अपना सामान बंाध रहें हैं। सभा में संतोत तांती, रेखा मुखी, कंचन सिंह, रामनारायण शर्मा, अर्जुन राम, रवि प्रकाश चन्द्रवंशी, श्री आर.के. दुबे, राम प्रवेश तिवारी, सतीश श्रीवास्तव सहीत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।