योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को लेकर दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
राष्ट्र संवाद सं
आज दिनांक 12.03.2025 को कृषि विभाग (कृषि/आत्मा/उद्यान), मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आहूत किया गया।
बैठक में एग्री स्मार्ट ग्राम योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, कृषक पाठशाला, चालू वित्तीय वर्ष में योजनावार प्राप्त आवंटन एवं व्यय प्रतिवेदन, उद्यान विकास, आत्मा अंतर्गत कार्यान्वित कार्य, मत्स्य के अंतर्गत संचालित योजनाओं, भूमि संरक्षण के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार, परकोलेशन टैंक, डीप बोरिंग गव्य विकास अंतर्गत दुधारू पशु वितरण योजना, पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन योजना आदि की बारी बारी से समीक्षा किया।
_*कृषक पाठशाला के कार्यों को तय मानक के अनुसार पूर्ण करें*_
बैठक में समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कृषि विभाग अंतर्गत कार्यान्वित कार्यों एवं योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कृषक पाठशाला को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने एवं तय मानक के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एग्री स्मार्ट योजना के तहत चल रहे प्रशिक्षण एवं लाइन डिपार्टमेंट के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में प्रशिक्षित करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा उपायुक्त ने बैठक के दौरान उद्यान अंतर्गत फल फूल आदि की खेती, गृह वाटिका की स्थापना, संरक्षित फूलों की खेती सहित आत्मा संचालित कार्यों की समीक्षा के अलावा गरमा फसल हेतु राज्य से प्राप्त बीजों का लाभुकों के बीच बांटने का निर्देश दिया। इसके अलावा फसल सुरक्षा के तहत ससमय कीटनाशक आदि का वितरण करने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने बैठक में बगैर सूचना के जिला मत्स्य पदाधिकारी के गायब रहने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने भूमि संरक्षण अंतर्गत सरकारी एवं निजी तालाबों के जीर्णोद्धार/गहरीकरण, परकोलेशन टैंक, डीप बोरिंग, छोटे एवं सीमांत किसानों/एसएचजी/महिला सखी मंडल/ कृषक समूह को पंप सेट वितरण के अलावा कृषि यांत्रिकीकरण के प्रोत्साहन हेतु अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर, पावर ट्रेलर, रीपर, राइस ट्रांसप्लांटर एवं अन्य कृषि उपकरणों के वितरण सहित मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य तथा उपलब्धि की समीक्षा किया। उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध न्यून प्रगति एवं शिथिलता के मद्देनजर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया।
_*शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को लेकर दिया गया जरूरी दिशा निर्देश*_
वहीं गव्य विकास योजना अंतर्गत दो गाय, पांच गाय, दस गाय योजना, मिल्किंग मशीन, पनीर एवं खोआ मेकिंग यूनिट, बर्मी कंपोस्ट, बोरिंग, काऊ मैट, हस्त चालित एवं विद्युत चालित चैफ़ कटर योजनाओं की समीक्षा करते हुए भौतिक लक्ष्य के विरुद्ध अनुशंसित एवं चयनित लाभुकों के संदर्भ में जानकारी ली, योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता एवं पेंडेंसी को लेकर फटकार लगाते हुए लक्ष्य प्राप्ति को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत बकरा विकास, शुक्र विकास, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट, बत्तख चूज़ा वितरण आदि योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में खराब स्थिति को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_परियोजना निदेशक ITDA श्री जुगनू मिंज, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री रिजवान अंसारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।