कल्याण विभाग संचालित विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वर्ग 6, 7 एवं 8 में नामांकन हेतु बहुद्देशीय परीक्षा भवन चाकड़ी में प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन; कुल 333 में से 315 परीक्षार्थी रहे उपस्थित
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: कल्याण विभाग संचालित राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय दुलाडीह, जामताड़ा, आश्रम आवासीय उच्च विद्यालय, पर्वत विहार, जामताड़ा, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, फतेहपुर, एकलव्य मॉडल आवासीय बालक उच्च विद्यालय, फिटकोरिया, काठीकुंड, दुमका, पिछड़ी जाति प्लस 2 आवासीय बालिका उच्च विद्यालय, कुरुआ, दुमका, एकलव्य मॉडल आवासीय बालक उच्च विद्यालय, भोगनाडीह, साहेबगंज से संबद्ध परीक्षा केंद्र चाकडी बहुद्देशीय परीक्षा भवन जामताड़ा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वर्ग 6, 7 एवं 8 में नामांकन हेतु कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें से कुल 333 परीक्षार्थियों में से 315 उपस्थित रहे जबकि 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं आयोजित परीक्षा का परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अबिश्वर मुर्मू ने निरीक्षण कर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।