बादलपाड़ा में अवैध कोयला के सुरंगों को जिला प्रशासन की टीम ने डोजरिंग कर किया बंद
शिकारीपाड़ा/दुमका/
दुमका जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही अवैध कोयला खदानों पर चला बुलडोजर। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा में चल रहे अवैध कोयला खदानो के सुरंगों को जेसीबी मशीन की सहायता से शनिवार को डोजरिंग कर मिट्टी भर कर बंद किया गया । करीब 1 दर्जन अवैध कोयला के खदान को डोजरिंग कर बंद किया गया। यह खदान कुछ वन क्षेत्र और कुछ रैयती क्षेत्र में है ।यहां बताते चलें कि इस कार्यवाही से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है। लगातार प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जाती है और डोजरिंग कर अवैध कोयला खदानों को बंद भी किया जाता है। चालू बंद करीब 1 दर्जन खदानों को डोजरिंग कर बंद किया गया है। कार्यवाही में 2 जेसीबी मशीन की सहायता से डोजरिंग किया गया। इस संबंध में एसडीओ अभिनव प्रकाश ने कहा कि यहां बहुत बड़ी क्षेत्र में कोयला है, और कुछ लोग साईकिल से कोयला का चोरी करते है हमलोग इसको बंद करने के लिए लगातार उन गड्ढों को डोजरिंग कर बंद करते है, और आगे भी कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर एसडीओ अभिनव प्रकाश के साथ , जिला प्रशासन की टीम,शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी कपिलदेव ठाकुर ,थाना प्रभारी अमित लकड़ा साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।