सेवई दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
जयराम कुमार दास
गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के बसंतराय चौक के समीप सेवई बनाने वाली दुकान में आग लगने से सारा समान जलकर राख हो गया है। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी सूचना मिलने पर बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं आगलगी की घटनाएं की जानकारी ली। दुकानदार सलीम मंसूरी के मुताबिक गर्म तेल आग का भट्टी में चले जाने आग लग गई।
आग की लपटे इतनी तेज थी की आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवार अपना सेवई दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। अब उन्हें अपने परिवार की परिवरिश की चिंता सताने लगी है। दुकानदार सलीम मंसूरी के अनुसार दुकान में तकरीबन 1 लाख 25 हजार का सामान जलकर खाक हुआ है। फिलहाल इस घटना की जांच में स्थानीय प्रशासन जुट गई है। बंसतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव के मुताबिक सेवई बनाने वाली दुकान आग लगी थी कुछ कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। झोपड़ी व आस पास में रखे पुआल जला है। सेवई बनाने वाले लोहे का मशीन था जो सुरक्षित है।