मध्य विद्यालय सादीपुर के सहायक शिक्षिका को डीएसई ने सेवा निवृत शिक्षिका से 24 घंटा के अंदर प्रभार लेने का दिया आदेश । रानीश्वर ,दुमका : जिला शिक्षा अधीक्षक ने अपने कार्यालय के पत्रांक 409 दिनांक 4 मार्च 2025 निर्गत कर मध्य विद्यालय सादीपुर के सहायक शिक्षिका सुभ्रा मजूमदार के 24 घंटा के अंदर सेवा निवृत प्रभारी प्रधान अध्यापिका मिताली चटर्जी से प्रभार लेने का आदेश दिया हैं ।डीएसई ने पत्र में लिखा हैं कि श्रीमती चटर्जी 31 जनवरी को सेवा निवृत हुई हैं ।पूर्व में उसी समय सुभ्रा को प्रभार लेने का आदेश दिया था, पर उसने आज तक प्रभार नहीं ली हैं । 4 मार्च को 24 घंटा के अंदर प्रभार लेने के आदेश के तीन दिन के बाद भी वह प्रभार नहीं ली हैं । पत्र में आगे लिखा हैं कि बीइइओ अंचल दो करुणा रानी मंडल ने पूर्व में 4 मार्च को प्रतिवेदित की हैं कि सुभ्रा ने प्रभार लेने को लेकर हठधर्मी रुख अपना कर प्रभार लेने में बाधा उत्पन्न कर रही हैं ।डीएसई ने सुभ्रा को प्रभार लेने में अनाबश्यक बिलंब करने से माध्यान्ह भोजन बाधित होने पर उसकी सम्पूर्ण जबाब देही उनकी होगी एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश का अबाहेलना का दोषी मानकर निलंबित करने की चेतावनी दिया हैं । साथ ही प्रभार नहीं।लेने को लेकर डीएसई ने सुभ्रा की वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया हैं ।