उच्च न्यायालय एवं व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा में लंबित वादों की हुई समीक्षा
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में माननीय व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा एवं माननीय उच्च न्यायालय, झारखण्ड राँची द्वारा अपराधिक वादों में पारित दोषमुक्ति आदेश या दोषसिद्ध आदेश मामले की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक एवं राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित बैठक की गई।
बैठक में उपायुक्त ने माननीय उच्च न्यायालय झारखंड, रांची/माननीय व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा में लंबित वादों यथा कंटेंप्ट केस, रिप्रेजेंटेशन मैटर, रिट वादों से संबंधित विभाग/कार्यालय वार समीक्षा किया। उपायुक्त ने लंबित वादों के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने नीलाम पत्र से जुड़े न्यायालयवार यथा अनुमंडल, नीलाम पत्र, परिवहन, विधि, भूमि सुधार, अंचल एवं प्रखंड अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा की एवं समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित वादों के कारण को जानते हुए प्राथमिकता के आधार लंबित वादों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में जरूरी पहल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व की वसूली करने में मदद होती है, तो दूसरी ओर कोर्ट से मुकदमों का बोझ कम होता है। उन्होंने अधिकारियों से अपने स्तर से भी पक्षकारों को सूचित करने, उनको अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने के प्रति जागरुक करने की भी अपील की। साथ ही निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से पक्षकारों को नोटिस करें, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके।
_*इस मौके पर*_पुलिस अधीक्षक श्री एहतेशाम वकारीब(भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा श्री सुजीत कुमार सिंह, जिला उपभोक्ता विवाद निवारण, आयोग के सदस्य मो. रिजवान उल हक, श्रीमती संचिता दान सहित संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।