रानीश्वर में पहली बार आया 35000 हजार रूपए में ई बाईक
रानीश्वर
आज रानीश्वर में एकुजा कम्पनी की ओर ले 3500 हजार रूपए में एक ई बाईक शोरूम का उद्घाटन किया गया है, मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अब्दुल रहीश ख़ान के फिता काटकर उद्घाटन किया,। शोरूम मालिक रहमत सेख ने बताया कि,रहमत ई व्हीकल की ओर से ईद के शुभ अवसर पर का नया अफर लाया है तीन ई बाईक खरीदने पर 10000 रुपए लगेगा यह अफर सिर्फ एक महीने के लिए उपलब्ध है,