प्रधानमंत्री ने भी इशारों में कह दिया है कि यहाँ की कमल मुरझाने व कुम्हालाने लगा है यहाँ का पानी को बदलने की जरूरत है :- सरयू राय
पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के समर्थन में आज एक विशाल मोटरसाईकिल रैली निकाली गयी। यह रैली एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान से शुरू हुई जो गोलमुरी, बर्मामाइंस, टेल्को, बिरसानगर, बारीडीह, सिदगोड़ा, भालुबासा सहित जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए भुंइयाडीह में समाप्त हुई। मोटरसाईकिल रैली के खुले जीप में पूर्वी के प्रत्याशी तथा झारखंड सरकार के तत्कालीन खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय सवार थे। रैली के दौरान सरयू राय का जगह जगह पर लोगों ने अभिवादन किया। बाइक रैली में स्वेच्छा से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रैली में शामिल लोगों में कईयों ने सरयू राय का मुखौटा लगाया हुआ था तथा सिलेंडर का कटआउट तथा बैनर लिया हुआ था। सबों ने सरयू राय के नाम तथा सिलेंडर निशान युक्त झंडा, बैच, पट्टा भी लगा रखा था। लोगों ने सरयू राय का मुखौटा भी पहन रखा था तथा रैली में शामिल लोगों में काफी जोश व उत्साह था तथा सभी पूर्वी विधानसभा परिवर्तन लाने तथा कुशासन को समाप्त कर सुशासन लाने को तत्पर थे। इस दौरान सरयू राय के वोट अपील की गाने भी बज रहे थे। भव्य रैली से पूरा विधानसभा क्षेत्र में सरयू राय के नाम तथा सिलेंडर निशान से गूंज उठा।
रैली के बाद सरयू राय ने अपने संबोधन में पूर्वी की जनता का अपार समर्थन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस रैली में शामिल होने आने वाले लोग तथा एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में इनकी भीड़ व उत्साह यह बता रहा है कि अब पूर्वी विधानसभा की जनता ने ठान लिया लिया है कि उन लोगों को सबक सिखा के रहेंगे जिन्होंने उनके साथ छल किया है। इनके गलत निर्णय के कारण आज स्थिति ऐसी है कि भाजपा को पूर्वी विधानसभा और पश्चिमी विधानसभा में हार का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही इसका असर जुगसलाई, पोटका और अन्य स्थानों पर भी हो रहा है। लोग बता रहे हैं कि इसका असर कई क्षेत्रों में पडे़गा।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ हवाई कल्पना पर जी रहे हैं और वे पहले सोच रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी के जमशेदपुर आते ही पासा पलट जाएगा। वे जमीनी हकीकत से वाकीफ नहीं हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो हाथी इन्होंने उड़ाया है अभी भी उसी की सवारी कर चुनाव जीतने का ख्वाब देख रहे हैं। मगर लोग अब समझदार हो गये है। जो जनता अपना वोट से इन्हें चुनाव जीताते रही हैं वही जनता किसी काम से उनके पास जाएं तो ये भगा देते हैं और कहते हैं कि जाओं मैं कौन से तुम्हारे वोट से जीता हूँ। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग बेरोजगार हो रहे हैं, उद्योगें हो रही हैं। लोगों को रोजगार तो नहीं मिल रहा है पर किसी तरह पूरे जीवन की गढ़ी कमाई व खून पसीने से अगर एक छोटा मोटा आशियाना उन्होंने बनाया है उसे भी बुल्डोजर मारकर उजाड़ दिया जाय। हाल ही में प्रधानमंत्री ने दिल्ली के 1731 बस्तीयों को मालिकाना हक देने को लेकर कानून बनाया है। लोगों को प्रधानमंत्री के जमशेदुपर आने को लेकर बड़ी उम्मीद थी कि वे यहाँ की 86 बस्तीयों को लेकर भी कुछ बड़ा ऐलान करेंगे। मगर लोगों को निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि मोदी ही कमल है और कमल ही मोदी है। लेकिन उन्होंने खिलते हुए कमल की बात कही थी। मुरझाये और कुम्हलाया हुआ फूल की नहीं। मोदी ने भी इशारों में कह दिया है कि अब यहाँ की कमल मुरझाने व कुम्हालाने लगा है यहाँ का पानी को बदलने की जरूरत है।
बिहार के पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अली रजा जैदी तथा राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने भी विधानसभा के अंतर्गत पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक आदि लोगों को सरयू राय का समर्थन देने की घोषणा की है।