प्रभात ठाकुर की सक्रियता ने महागठबंधन प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के पक्ष में बनाया माहौल
ज्यों ज्यों मतदान का दिन नजदीक आ रहा है जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहा है और महागठबंधन के प्रत्यसी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता के लिए मतदाताओं के रुझान में काफी सकारात्मक परिवर्तन दिख रहा है।पिछले चुनाव में क्षेत्र के कदमा, सोनारी एवं स्लम एरिया में बन्ना काफी पिछड़ गए थे जो अंततः उनके हार का कारण बना।लेकिन इस बार बन्ना ने अपने अति विश्वस्त साथी प्रभात ठाकुर को कमान सौंपा है और ऐसा प्रतीत होता है कि प्रभात ठाकुर ने अपने अथक प्रयास से इन इलाकों के मतदाताओं को बन्ना के पक्ष में लामबंद करने में काफी हद तक सफल हुए हैं।
प्रभात ठाकुर ने एक कुशल नीतिकार की तरह क्षेत्र के मतदाताओं के बीच व्यक्तिगत स्तर से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर बन्ना गुप्ता के समर्थन में ऐसा माहौल बनाया है कि भाजपा प्रत्याशी पक्ष में खुद प्रधानमंत्री के आगमन के बावजूद भी मतदाताओं का रुझान बन्ना के पक्ष में दिख रहा है और अब प्रभात ठाकुर इस समर्थन के रुझान को मतदान के समय वोट में तब्दील करने की योजना बनाने में जुट गये हैं।
पंचवटी नगर, बलराम भट्टा, शिव मणि भट्टा, टिलु भट्टा, बिरसा नगर, कार्मेल स्कूल एरिया, बाल विहार एरिया, सोनारी कगलनर सेन्टर के आस-पास का एरिया, सोनारी ईस्ट ले आउट, वेस्ट ले आउट में पदयात्रा कर काँग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के पक्ष में वोट मांगा