बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जून-जुलाई तक व बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना को अप्रैल से पानी दिया जाएगा, : अधीक्षक अभियंता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। आज दिनांक 28 फरवरी को बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा महानगर विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल अधीक्षक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनिल कुमार से मिले और मांग पत्र सौपे,, अनिल कुमार ने कहा भारत सरकार से बागबेडा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना में फंड उपलब्ध कराने के लिए झारखंड सरकार के सचिव महोदय ने भारत सरकार को पत्र भेजे हैं, सुबोध झा ने कहा यह योजना 15 महीना के अंदर पूरा करने का एग्रीमेंट हुआ था, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा 26 जुलाई 2024 को ही पूरा कर लिया जाएगा और ग्रामीण जनता को लिखित में 26 जुलाई 24 से पानी उपलब्ध कराने का वादा किया गया था, आज फिर एक नया झूठ बोला जा रहा है,केंद्र सरकार के द्वारा फंड नहीं दिया गया, जनता को भी गुमराह किया जा रहा है, न्यायालय में भी झूठा लिख कर दिया गया है, न्यायालय को भी गुमराह किया जा रहा है, सुबोध झा ने इसकी चिट्ठी अधीक्षक अभियंता से मांगा और उन्होंने कहा जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो जी ने बागबेड़ा महानगर विकास समिति के द्वारा बागबेड़ा ग्रामीण जिला पूर्ति योजना एवं बाग बेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट निर्माण को लेकर जमशेदपुर से दिल्ली पदयात्रा कर लोकसभा घेराव के लिए निकले पदयात्रियों का मामला 25 मार्च 2024 को लोकसभा में उठाये थे, फिर 50 करोड़ 58 लाख रुपया ग्रामीण जिला पूर्ति योजना के लिए मिला और एक करोड़ 88 लाख 69000 बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट के लिए प्राप्त हुआ, सांसद जी से सुबोध झा ने बात की और ठंड नहीं होने की जानकारी दिए,सांसद महोदय ने कहा इस प्रकार का कोई पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया, ऐसा कोई पत्र है,तो विभाग को उपलब्ध कराने को कहे, मैं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के केंद्रीय मंत्री से बात कर समस्या का समाधान कराऊंगा, सुबोध झा ने अधीक्षक अभियंता से फंड नहीं होने का पत्र का डिमांड किया है, अधीक्षक अभियंता ने कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार को फोन कर पत्र देने को कहा, सुनील कुमार ने कहा मैं सचिवालय से बात किया हूं, पत्र मुझे उपलब्ध नहीं हो पाया है, सुबोध झा ने कहां फंड से रिलेटेड पत्र मुझे उपलब्ध नहीं कराया गया, मुझे जो पत्र दिया गया है,विभाग के द्वारा प्रीति इंटरप्राइजेज ठेकेदार को काम तेजी से करने का ही पत्र उपलब्ध कराया गया है, और फरवरी महीने तक पानी घर-घर दे दिया जाएगा आज 28 फरवरी है,वह पत्र प्राप्त हुआ, फिर एक बार झूठा आश्वासन अधीक्षक अभियंता अनिल कुमार ने समिति के पदाधिकारी के सामने दिया है, कि ग्रामीण जला पूर्ति योजना से जून से जुलाई में पानी 19 पंचायत के 113 गांव एवं रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में दे दिया जाएगा, और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का फिल्टर प्लांट का काम मार्च तक कंप्लीट कर दिया जाएगा और शुद्ध पानी बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों के 20000 जनता को अप्रैल महीने से दे दिया जाएगा, माननीय उपायुक्त महोदय से बागबेडा ग्रामीण जला पूर्ति योजना के काम को तुरंत पूरा किया जाए, और बागबेड़ा, परसुडी, घाघीडीह, किताडीह, करंडीह, सुंदर नगर क्षेत्रों में तत्काल टैंकरों से पानी की व्यवस्था कराने को लेकर जिला परिषद के अध्यक्ष श्रीमती बरी मुर्मू, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, एवं अलग से समिति सदस्य उपायुक्त महोदय से मिले और मांग पत्र सोपा,
आज के मिलने वाले में बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के साथ बागबेड़ा महानगर विकास समिति के संयोजक विनोद राम, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, महिला मोर्चा की संयोजक पवित्रा पांडे, बागबेडा महानगर विकास समिति के युवा मोर्चा के सूरज ओझा, सिकंदर शर्मा, कृष्ण सिंह, डॉ अनिल मिश्रा, राजेश शर्मा की प्रमुख रूप से शामिल थे,