चक्रधरपुर : झारखंड में डूब रही भाजपा सरकार को बचाने प्रधानमंत्री को आना पड़ रहा है, लेकिन इस बार उनकी नैया पार नहीं होगी. डबल इंजन की सरकार देश व राज्य की गाड़ी नहीं खींच पा रही है. इनकी गाड़ी में केवल दो इंजन है.
जनता के लिए बोगी नहीं है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारिणी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहीं. वे मंगलवार को चक्रधरपुर, तमाड़ और सिसई में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
पूर्व सीएम ने कहा कि आजसू, लोजपा, जदयू सब सरकार में शामिल हैं. मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के लिए अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे लोगों से दूरी बनायें. आजसू एक दुधारू गाय है, जिसके गले की रस्सी भाजपा के हाथ में है. मुखौटा पहन कर अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा की निगाह विकास पर नहीं बल्कि यहां की खनिज संपदा पर है. श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य को चूहे की तरह कुतर कुतर कर खोखला कर दी है. टेंडर के नाम से भारी घोटाला किया गया. हमारी सरकार बनते ही सभी मंत्री और मुख्यमंत्री जेल जाएंगे. देश के लिए भाजपा या कंघी छाप के नहीं, बल्कि तीर-धनुष के सिपाही शहीद हुए हैं. भाजपा कहती है अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड दिया, जबकि आंदोलन में हमारे सिपाही शहीद हुए. मेरी 14 महीने की सरकार में गुवा गोलीकांड के शहीद के परिजन को सम्मान देते हुए नौकरी दी गयी.
डूब रही भाजपा को बचाने पीएम आये: हेमंत सोरेन
Previous Articleझामुमो का दो पूंजी झूठ और लूट: सुदेश महतो
Next Article दो दिग्गजों की हार-जीत से बदलेगी सियासी तस्वीर