तमाड़ : आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि आजसू अब सरकार को सहयोग देने के लिए नहीं, बल्कि सरकार बनाने के लिए तैयार है.झामुमो की दो पूंजी है झूठ और लूट. ऐसी पार्टी को जमानत जब्त करने की तैयारी है. श्री महतो मंगलवार को सुदेश महतो सिल्ली विधानसभा के राहे शिवटंगरा मैदान और भुइयांडीह आम बागान मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. इन्होंने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा ही झारखंड़ी भावना का सम्मान करती आयी.कहा कि सिल्ली का हर बेटी को स्नातक तक की पढ़ाई मुफ्त कराएंगे और राहे में डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा. इस बार गांव की सरकार बनेगी.आज तक किसी ने गांव को कुछ नहीं दिया.आजसू राज्य की पहली पार्टी होगी, जो वोट देने वालों की पांच सालों तक सेवा करेगी. सभा में पूर्व डीडीसी किशोर कुमार महतो और झविमो राहे प्रखंड प्रभारी छेत्र मोहन महतो समर्थकों के साथ आजसू में शामिल हुए.
झामुमो का दो पूंजी झूठ और लूट: सुदेश महतो
Previous Articleहिंद महासागर में चीन की उपस्थिति पर भारत की नजर : नौसेना प्रमुख
Next Article डूब रही भाजपा को बचाने पीएम आये: हेमंत सोरेन