रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तारा पब्लिक स्कूल हाता का 14 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
* शहर के स्कूलों के लिए दर्पण है तारा पब्लिक स्कूल:::डीसी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका। हाता के हरिवंश नगर स्थित तारा पब्लिक स्कूल हाता में वार्षिक उत्सव विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अनन्या मित्तल उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस स्कूल के बच्चे प्रतीभावान हैं। छोटे छोटे बच्चों में इतनी प्रतिभा कम देखने को मिलती है। दूसरे विद्यालयों के लिए यह अभिनय है यह विद्यालय। उन्होंने कहा कि मैं जब वर्ष 2017 में प्रशिक्षण के दौरान 2 माह पोटका का बीडीओ के रूप में कार्यरत था तो ऐसे ही कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ था। आज आठ वर्ष बाद यह स्कूल अपनी आदर्श परंपरा को कायम रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम कर रही है। इसके लिए स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट बधाई के पात्र हैं। उन्होंने स्कूल के विकास हेतु हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कक्षा एक से दसवें तक के छात्र छात्राओं ने हिंदी, ओड़िया, भोजपुरी, अंग्रेजी, संताली भाषाओं में नृत्य, संगीत व नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का दिल जीत लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत ओल्ड एज होम, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, आर्मी के देश के प्रति दायित्व का नाटक व विभिन्न प्रदेशों के नृत्य का सभी ने सराहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक मेनका सरदार,उप प्रमुख उर्मिला सामाद,पार्षद सविता सरदार व सोनमनी सरदार, सीएस डा.साहिर पाल व पूर्व सी एस डा.जुझार माझी, पूर्व सीएस डा.ए के लाल, मुखिया सुखलाल सरदार,दुखनीमाई सरदार व