बिंदापात्थर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: बिंदापत्थर जामताड़ा जिले के बिन्दापाथर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम गणेश हांसदा है, जो सुसनिया गांव का निवासी है।
बिंदापात्थर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने गणेश के घर से दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें से एक अपाची मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर WB38AN 8049 है और दूसरी स्प्लेंडर प्रो की है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH21C है। पुलिस के अनुसार, गणेश और उसका साथी मंटु सोरेन मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते थे और फिर उनके नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेच देते थे।
पुलिस ने मंटु सोरेन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों में थाना प्रभारी बालाजी राजहंस, सुब-इंस्पेक्टर राकेश रंजन, सब-इंस्पेक्टर राजू महतो, एएसआई संतोष कुमार यादव और अनिल सोरेन शामिल थे।
नाला के पुलिस निरीक्षक राजीब कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने एंटी क्राइम वाहन जांच करते हुए गणेश हांसदा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गणेश और मंटु सोरेन मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते थे और फिर उन्हें बेच देते थे।
पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और मंटु सोरेन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।