महिला काव्य-मंच की गोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न
राष्ट्र संवाद । जमशेदपुर
महिला काव्य-मंच, राँची जिला की दोनों इकाइयों की फरवरी माह की गोष्ठी राष्ट्रीय अध्यक्ष सारिका भूषण के आवास पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
गोष्ठी में कविताओं, गीतों, गज़लों के साथ-साथ मनोरंजक गेम्स ने आयोजन को यादगार बना दिया।शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी का स्वागत करते हुए यह भी जानकारी दी कि मंच के संस्थापक नरेश नाज़ के सान्निध्य में अप्रैल माह में आयोजित होने वाले पंजाब राज्य के वार्षिकोत्सव में उन्हें बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है।
इस गोष्ठी में साहित्यकार सारिका भूषण के माता-पिता शशिभूषण प्रसाद और माधुरी प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं।
जिन्होंने मंच की सारी सदस्याओं को उनकी सक्रियता एवं सहभागिता हेतु मुस्कुराते फूलों से लदे पौधे देकर सम्मानित किया।
गोष्ठी में राज्य उपाध्यक्ष सुरिंदर कौर नीलम ,जिलाध्यक्ष रेणु झा और सलाहकार रेणु मिश्रा सहित कई सदस्याएँ उपस्थित थीं। कार्यकारिणी की सक्रिय सदस्या सुनीता अग्रवाल, रश्मि सिन्हा, सोनल थेपड़ा, संध्या चौधरी, मौसम पांडेय, मंजुला सिन्हा,सुमिता सिन्हा,रश्मि सिंह,मधुमिता, अनुप्रभा, पूनम वर्मा,सविता सिंह,मीरा सिंह, प्रतिभा मिश्रा, ख़ुशबू बरनवाल, रंगोली सिन्हा, उमा सिन्हा,शिप्रा शालिनी, प्रतिभा सिंह, शोभा वर्मा,अनुपम श्री,संगीता सहाय, नन्दनी प्रनय, सुनीता श्रीवास्तव ने सक्रिय भागीदारी से गोष्ठी को सफल बनाया।