झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनोद कुमार गुप्ता के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड उच्च न्यायालय के प्रथम पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनोद कुमार गुप्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके निधन को न्यायिक जगत की अपूरणीय क्षति बताया है l
श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि न्यायमूर्ति श्री गुप्ता ने झारखंड में मुख्य न्यायाधीश के रूप मे सराहनीय और अनुकरणीय न्यायिक निर्णय लिए वही जिला और अनुमंडल न्यायालयों में आधारभूत संरचना बढ़ाने की दिशा मे भी कई महत्पूर्ण निर्णय लिए थे l
श्री शुक्ल ने कहा है कि न्यायमूर्ति श्री गुप्ता द्वारा झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड में मुख्य न्यायाधीश के रूप मे जहां बेजोड़ और बेमिसाल कार्य हुए वही जम्मू कश्मीर और कोलकाता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप मे भी उन्होंने कई महत्पूर्ण निर्णय दिए जिसकी सराहना होती है l
श्री शुक्ल ने प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया है और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया है l