स्वर्गीय मदन मोहन सिंह और स्वर्गीय सचिदानंद राय के समान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भारतीय मजदूर संघ सरायकेला खरसावां जिला के द्वारा स्वर्गीय मदन मोहन सिंह और स्वर्गीय सचिदानंद राय के समान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में सरायकेला खरसावां जिला भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यह क्षण अत्यन्त दुःखद एवं भावुक हैं क्योंकि जिनका जीवन सदा हमें प्रेरणा देता रहेगा। स्वर्गीय मदन जी एवं सचिदानंद जी ने ईमानदारी सादगी एवं परोपकार में व्यथित किया। इन सजनो का स्वभाव पेरेमयी सहयोगी था । ये दोनों अपने परिवार के आधार स्तंभ ही नहीं बल्कि समाज के प्रकाश पुंज भी थे। उनके विचारों और कर्मों की सीख की छाप हमेशा हम सबको की ह्रदय में बनीं रहेंगी, हला कि मृत्यु अटल है और हमें जीवन की नश्वरता का बोध कराती है। सच्चे अर्थों में कोई व्यक्ति तभी अमर होता है जब उनकी असमिरतिया लोगों के दिलों में जीवित रहती हैं। मदन जी और सचिदानंद जी ने जो संस्कार, प्रेम और सद्भाव का बीज बोया वही हम सबके जीवन में सकुरित रहेगा। आज हम उनके समान में सिर झुकाते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शान्ती प्रदान करे और उनके परिवार को इस कठिन समय संबल दे। जिन्हें हम दिल से कभी दुर नहीं होने देते वे सदा हमारे साथ होते हैं। मदन जी एवं सचिदानंद जी स्मृतियां हमारे साथ रहेगी उनके दिखाए मार्ग चलकर सचि दे सकतें हैं। आज कि श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री बलराम यादव, श्री सुरेन्द्र साव सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष अजय शर्मा मंत्री केशवर मिश्रा, संजीव मोहन सिंह उर्फ बब्लू उनके मध्य पुत्र और सचिदानंद जी के हरेंद्र पाण्डेय तथा पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला मंत्री अमरेन्द्र कुमार, अवधेशवर ठाकुर, भरत प्रसाद सिंह, भोगेंदर झा, लक्षमण राय, प्रहलाद जी, सतीश शर्मा उपस्थित हुए।.,