महादेव की साधना में जुटे बन्ना गुप्ता ने की स्वर्णरेखा आरती की तैयारियों के लिए बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
एक तरफ पूरा देश कुंभ की आस्था में डूबा हैं दूसरी तरफ पूर्वमंत्री बन्ना गुप्ता महादेव की भक्ति में लीन हैं, गौरतलब हैं कि बन्ना गुप्ता पिछले 4 साल से लगातार महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य स्वर्णरेखा आरती का आयोजन करते हैं उसके पहले नदी पूजन का आयोजन भी किया जाता हैं और आरती के दौरान आतिशबाजी और पुष्पवर्षा की जाती हैं!
पहले सुबह बन्ना गुप्ता जी ने दोमुहानी संगम घाट का निरीक्षण कर सफाई की व्यवस्था, आयोजन स्थल का चयन एवं अन्य तैयारियों की व्यवस्था की समीक्षा की, इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष निर्देश जारी किए!
*माँ स्वर्णरेखा का न्योता के रूप में 50 हजार निमंत्रण कार्ड का वितरण जारी*
इस अवसर पर अपने आवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि
कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना हैं इसके लिए माँ स्वर्णरेखा का निमंत्रण पत्र युद्ध स्तर पर बांटा जा रहा हैं, सभी मंदिरों एवं शिवालयों में, बस्ती एवं सोसायटी में भी निमंत्रण भेजा जा रहा हैं!उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की हैं कि सपरिवार इस आस्था के महासंगम में शामिल होकर पुण्य के भागी बने!