उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी (DeGS) की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत
आज दिनांक 21.02.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय(भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी (DeGS) की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में आईआरएडी, कॉमन सर्विस सेंटर, झारसेवा, विभिन्न प्रमाण पत्र, यूआईडीएआइ, मोबाइल टॉवर, नेक्स्टजैन ई हॉस्पिटल, सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा किया गया।
बैठक के क्रम में उन्होंने जिले में संचालित सभी कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी ली एवं सभी सीएससी को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने संचार मीनार को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने झार सेवा पोर्टल पर विभिन्न प्रमाण पत्रों यथा जाति आवासीय आय आदि प्रमाण पत्रों के ससमय निर्गमन की जानकारी लेते हुए विभिन्न स्तरों पर लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।
वहीं उन्होंने नेक्स्ट जेन ई अस्पताल संचालन की जानकारी ली।
उपायुक्त ने जिले में अधिष्ठापित सामुदायिक पुस्तकालयों के संचालन के संदर्भ में जानकारी लेते हुए कहा कि लाइब्रेरी को क्रियाशील रखें, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा सभी हाइस्कूलों में साइबर क्लब बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही कहा कि जिला स्तर पर एक कमिटी बना ले जिससे साइबर क्लब का मॉनिटरिंग किया जा सके।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष, नोडल अधिकारी यूआइडीएआइ श्री राजीव कुमार, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री बिरजू राम, सीएससी मैनेजर श्री सलिल कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।