कुंडहित काॅलेज मोड़ में दर्जनभर घर को नही मिल रहा है पानी
पेयजल विभाग के अधिकारी पर संज्ञान नही लेने का आरोप
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: कुंडहित काॅलेज मोड़ स्थित जल टंकी से इन दिनों कई घरों को पेयजल के लिए पानी नही मिल रहा है।उक्त बातों की जानकारी इमरान खान देते हुये कहा कि पिछले एक महीने से पानी नही मिल रहा रहा है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।इमरान खान ने कहा पेयजल विभाग के अधिकारी को कई बार जानकारी दी गई,लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई सुधी नही ली गयी।खैर जो भी हो मामला जांच का विषय है।इमरान ने कहा कि दर्जनभर घरों को पानी नही मिल रहा है।इस संबंध में पेयजल विभाग के कनीय अभियंता अमन कुमार से संपर्क किया गया तो कहा कि जल्द मिस्त्री भेजकर समाधान किया जायेगा।अब देखना दिलचस्प होगा कि इस समस्या का समाधान कबतक हो रहा है?क्योंकि बढ़ती गर्म धीरे-धीरे दस्तक दे रही है।