सड़क दुर्घटना का शिकार हुए पीड़ित परिवारजनों से मिलने उनके आवास पहुंची विधायक पूर्णिमा साहू, परिवारजनों से मिलकर बंधाया ढांढस, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। शहर में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में हुए दो दर्दनाक सड़क हादसों में चार लोगों की दुःखद मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इन घटनाओं से पूरे शहर में गम का माहौल है। पहली दुर्घटना टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार पिता, पुत्र और पुत्री को रौंद दिया। इस हादसे में कृष्णा शर्मा (40) और उनकी बेटी अंजली शर्मा (19) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा विक्की शर्मा (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। कृष्णा शर्मा बारीगोड़ा जनता रोड के निवासी थे और नुवोको कंपनी में ठेकेदारी में कार्यरत थे।