बागडेहरी में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
बागडेहरी/जामताड़ा: बागडेहरी पीएचसी के समीप फुटबॉल मैदान में बागडेहरी फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ जो लगातार 3 दिनों तक चला। कुल 16 टीमों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रसिकडागां फुटबॉल एकाडेमि वर्सेस आरपीएस जामताड़ा के बीच खेला गया।जिसमें रसिकडागां फुटबॉल एकाडेमि 1-0 गोल से विजयी हुए। मैन ऑफ द मैच नईम और मैन ऑफ द टूर्नामेंट सोना को प्राप्त हुआ।विजयी टीम को नगद 25000 रूपया तथा रानर को नकद 20000 रूपया देकर सम्मानीत किया गया। मौके पर प्रतियोगिता के सभापति सेवानिवृत्त शिक्षक निरोद वरण राय, मुख्य अतिथि के रूप में बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा, मुखिया रेबती मुर्मु , एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रखंड सचिव तापस राय, जलसहिया बुल्टि चौधरी,थाना के मुंशी पिंटु, बागडेहरी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह शिक्षक संजय बाद्यकर, सचिव माघाराम बाउरी, सदस्य ताज मोहम्मद, सोमनाथ बाउरी, माधव मुर्मु,सुकुमार दास,वार्ड सदस्य कृष्ण दास,दिनानाथ मंडल,छोटन राय,भुबन चौधरी,जाहेर अली,सजल हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।