चेंगायडीह गांव में मस्जिद की छत ढलाई के लिए उमड़ा जनसैलाब, अवाम ने किया बेहतरीन चंदा
राष्ट्र संवाद संवाददाता सिराज अंसारी जामताड़ा
जामताड़ा प्रखंड के चेंगायडीह गांव में लालटोला नई जामे मस्जिद की छत ढलाई के मौके पर हजारों लोगों का हुजूम देखने को मिला। इस मौके पर इलाके के लोगों ने बेपनाह जज़्बा और इखलास का मुजाहिरा किया। मस्जिद तामीर के इस नेक काम में लोगों ने शिद्दत के साथ हिस्सा लिया और खुलूस के साथ श्रमदान कर एकता और भाईचारे की शानदार मिसाल पेश की। सुबह से ही लोग जमा हो गए और पूरे जूनून के साथ मस्जिद की छत ढलाई में तआवुन किया। इस मौके पर मस्जिद के इमाम साहब और दूसरे अलिम-ए-दीन ने तक़रीर पेश की और बताया कि जब अवाम किसी नेक मकसद के लिए एकजुट होती है, तो वो काम जल्द मुकम्मल हो जाता है और इसका बेहतरीन असरात पूरे समाज पर पड़ता है। इस मौके पर इलाके की मोअतबर शख्सियतों ने भी शिरकत की, जिनमें मौलाना मोहिनुद्दीन, मौलाना अलाउद्दीन, मौलाना तोहिद आलम, मौलाना अहसन जमील, मौलाना मंजूर आलम, मौलाना एजाज फैजी, मौलाना अफजल हुसैन, मौलाना सुल्तान साहब, मौलाना अनिसुर रहमान, मौलाना मुरैना, ड्राइवर इमामुद्दीन अंसारी, मौलाना आफताब अहमद, मौलाना अहमद हुसैन मदनी, मौलाना एनुअल हक असरी, मौलाना सलाउद्दीन तैमी, हाफिज अलीमुद्दीन, मौलाना अताउल्लाह अंसारी, समिति के सदस्य तैयब अंसारी, जैनुल आबेदीन, सजाउद्दीन उर्फ मुन्ना अंसारी, अजीज अंसारी, मुख्तार अंसारी, इकराम अंसारी, मंसूर अंसारी, ट्रेलर इम्तियाज अंसारी, इब्राहिम अंसारी, शफाउद्दीन अंसारी, डॉ सलाउद्दीन अंसारी, याकूब अंसारी, सफरुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, वार्ड फुरकान अंसारी, सद्दाम अंसारी, यासीन अंसारी उर्फ छूटन टेलर, शमसुद्दीन, आफताब अंसारी, पत्रकार सिराज अंसारी, और एडवोकेट अनाउल मौजूद थे। इस मौके पर अलिम-ए-दीन ने समाज में भाईचारे और उल्फत को बढ़ावा देने की अहमियत पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि जब भी कोई नेक काम किया जाए, उसमें इखलास और लिल्लाहियत होनी चाहिए। इस पूरे आयोजन ने यह साबित किया कि जब समाज इत्तेहाद के साथ आगे बढ़ता है, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं रहता। यह सामूहिक तआवुन सिर्फ मस्जिद की छत ढलाई तक महदूद नहीं रहा, बल्कि इसने पूरे इलाके में इत्तेहाद और हमदर्दी का एक पैगाम भी दिया।