विधानसभा अध्यक्ष के पहल से कुंडहित सीएचसी को मिलेगा तीन डॉक्टर,क्षेत्र के लोगों को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: नाला के स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो का जनहित से जुड़ा एक सकारात्मक पहल सामने आया है।सकारात्मक पहल की बात कर ली जाए तो आपको बता दे कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर की कमी के बारे में जब उन्हें पता चला तो विधानसभाध्यक्ष ने तुरंत जामताड़ा सीवील सर्जन से संपर्क साध कर शीघ्र डाॅक्टर बहाल करने का निर्देश दिया।सीवील सर्जन ने कहा कि जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित में डाॅक्टर बहाल कर दी जायेगी।मालुम हो कि लगभग 3-4 डाॅक्टर बहाल की जायेगी।आपको बता दे कुंडहित स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर बहाल हो जाने से पहले अपेक्षा अब बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा की लाभ लोगों को मिलेगी। इस पहल से एक ओर जहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधा की लाभ मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर आम जनमानस के साथ-साथ गरीब असहाय लोगों के लिए भी काफी लाभकारी साबित होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्र संवाद से कहा कि उनकी प्राथमिकता है क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की लाभ मिले ।लोगों को इलाज करने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। कहा उनका हर संभव प्रयास हमेशा रहता है कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य लाभ दे सके।