डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आपकी राशि पर आज कई शुभ ग्रहों का सुंदर प्रभाव है जिसके प्रभाव से आज आपका दिन लगातार सफल रहेगा और आपकी आमदनी में लगातार बढ़ोतरी होती रहेगी।
२👏 वृष राशि–
अपने खान-पान पर पूरा नियंत्रण रखेगा आपको अपनी नौकरी में अपने व्यवसाय में और अपने भौतिक सुखों में आज अच्छे वृद्धि होगी आप जिस प्रकार से आज आमदनी चाहते हैं ग्रहों की स्थिति आपका साथ देने जा रहे हैं
३💐 मिथुन राशि —
आप संकल्प लीजिए आज का दिन आपको कैसे व्यतीत करना है आज का दिन आपके जीवन के आगे बढ़ाने के लिए बहुत सुंदर है। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए
४👏 कर्क राशि —
आपका दिन हर तरह से सुंदर होगा आप अपने करियर के निर्माण में लगे हुए हैं या नौकरी कर रहे हैं या फिर आप विदेश जाना चाहते हैं अपने स्थान से दूसरे स्थान पर चाहते हैं अपना पोस्टिंग बाहर चाहते हैं स्थान परिवर्तन चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है
५ 💐सिंह राशि –
बहुत सुंदर और सफल दिन है आज आपका आपको अपने क्रोध पर अपने खान-पान पर और नशा करने वाले लोगों के सत्संग पर ध्यान देना होगा इनसे दूर रखना होगा वैसे भाषा नहीं बोलिए वैसा सत्संग नहीं कीजिए
६ 👏कन्या राशि —
अपने कमाई का कुछ हिस्सा दान कीजिए कुछ ऐसा बचाइए किंतु कितना दान नहीं कीजिए किसी को इतना आर्थिक सहयोग नहीं कीजिए कि आप स्वयं खोखला हो जाए। अपने मन की बात सबको नहीं बताइए
७ 💐तुला राशि —
आपकी राशि पर माता महालक्ष्मी के कृपा बरस रही है आपकी आमदनी भी बढ़ने जा रहे हैं जो आपके छटपटाहट थे काम नहीं बन पा रहा था आपके प्रयास निष्फल हो रहे थे आज हर तरह से आप सफल होने जा रहे हैं
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपना दांपत्य जीवन अच्छा बना कर रखिए अपने नौकरी में अपने घर परिवार में आज लोगों के साथ अच्छा संबंध रखिए अच्छा व्यवहार कीजिए आपके भौतिक सुख में वृद्धि होगी
९ 🌺धनु राशि —
अपने घर में और अपने नौकरी में आज वैसे लोगों से सावधानी बनाकर रखिए जिनका सोच और भाव आपके लिए कभी अच्छा नहीं रहा जो गुटबाजी करते हैं चुगली करते हैं जो प्रत्यक्ष रूप से गलत काम करते हैं गलत खान करते हैं ऐसे लोगों से आज दूरी बनाकर रखें।
१० 👏मकर राशि —
अपने व्यवहार कुशलता से आज आप सबके दिलों पर राज करने जा रहे हैं अपने मधुर भाषा और सरल स्वभाव के कारण आज आपकी हर जगह प्रशंसा होगी लोग आपके साथ देंगे जो मित्र आपसे किनारा कर चुके थे आज का दिन बहुत सुंदर है।
११💐 कुम्भ राशि —
किसी के कहने पर किसी के साथ झगड़ा नहीं कीजिए सुनील सुनाई बातों पर किसी से उलझना उचित नहीं आज। आपका दिन आपकी सफलता के लिए आपकी आर्थिक समृद्धि के लिए बहुत ही सुंदर
१२🚩मीन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए अपने मानसिक तनाव पर ध्यान दीजिए और बिल्कुल रिलैक्स मूड में कम कीजिए तनाव दूर कीजिए अपने अंदर से है की चाहत को दूर कीजिए और शेर की तरह कम कीजिए डरना नहीं है और लड़ना भी नहीं है आज इसी सिद्धांत को फॉलो कीजिए आप।
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो 👏🙏🚩🌺👏🙏🚩🌺
🕉️